December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में चल रहे दो दिवसीय संविधान दिवस का हुआ समापन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (26 नवंबर, 2022)

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा काशीपुर में चल रहे दो दिवसीय संविधान दिवस का आज समापन हो गया।

काशीपुर में स्थित ब्लॉक परिसर में “संविधान दिवस ” के दो दिवसीय समारोह के समापन के अवसर पर नगर निगम की मेयर काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी ने कहा कि देश का संविधान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिसके तहत देश के आम नागरिक को व्यापक अधिकार मिले हुए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत में 50% महिला आरक्षण को बड़ी उपलब्धि बताते हुए महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने अंदर इच्छाशक्ति और बढ़ाएं और अपनी भूमिका ज्यादा कारगर ढंग से निभाएं। इससे पूर्व भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने संविधान निर्माण के इतिहास की चर्चा करते हुए संविधान में प्रदत्त नागरिक अधिकार और कर्तव्य की चर्चा की और कहा कि इसी बात को और उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 नवंबर 2015 को संविधान दिवस मनाने की घोषणा गई थी, और 2015 से यह हर वर्ष मनाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में काशीपुर के उद्योगपति राम मेहरोत्रा ने कहा कि संविधान देश की रीढ़ की हड्डी की तरह है और यह देश संविधान से ही चलता है । इससे पूर्व विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए जाने-माने अधिवक्ता नदीमउद्दीन ने संवैधानिक प्रावधानों की चर्चा करते हुए लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभाग के पंजीकृत दल पूर्णा गिरी देवभूमि उत्थान समिति, खटीमा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया तथा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।