ख़बर प्रवाह (05 नवम्बर, 2022)
देश एवं प्रदेशभर में श्री खांटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी विभिन्न स्थानों पर श्री श्याम खाटू बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में श्री श्याम सेवा मंडल ट्रस्ट के द्वारा बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। ट्रस्ट के द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने केक काटकर बाबा का प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान श्री खाटू श्याम बाबा के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर श्री श्याम सेवा मंडल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरण किया। उसके बाद देर सायं बाबा के भक्तों के द्वारा मानपुर रोड स्थित प्रभात कॉलोनी बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा के भक्तों ने बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति बाबा के चरणों में समर्पित की। इस दौरान बाबा के श्रद्धालु बाबा के भजनों पर भक्ति की रस धारा में झूमते दिखाई दिए। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित चौहान ने जहां कार्यक्रम की जानकारी दी तो वही मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अब तक काशीपुर के इतिहास में बाबा के भक्त संगठित नहीं थे लेकिन इस वर्ष बाबा के भक्तों में उनके जन्मोत्सव पर भक्तों में उत्साह और हर्षोल्लास देखा जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित चौहान, सुरेन्द्र अरोरा, सौरभ अग्रवाल, आकाश गुप्ता, राजीव यादव, मनोज अरोरा, लवकुश, वरुण दीक्षित, नीरज वर्मा, विकास जैन, राकेश वर्मा, रजत मित्तल, नीतीश अरोरा, रवि चौहान, अनमोल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।