आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर खबर प्रवाह पर अपने विज्ञापन यहां देखिये।
👇👇👇
देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तो वही युवाओं में जोश के रूप में निकाली गई तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। नगर निगम में आयोजित सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को धूमधाम हर्षोल्लास के साथ बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान का असर सभी जगह देखने को मिला। देश और प्रदेश के सभी स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी सुबह 9:00 बजे सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षिक संस्थानों पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। उसके बाद नगर निगम प्रांगण में सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। एसपी कार्यालय और काशीपुर कोतवाली में एसपी चंद्रमोहन सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा काशीपुर में युवाओं के द्वारा विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में 100 फिट लंबा तिरंगा झंडा आकर्षण का केंद्र रहा। यह तिरंगा रैली रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशी राम चौराहा, किला मोहल्ला चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक से वापस रामलीला मैदान आकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं का जोश सातवें आसमान पर था। वही आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के तहत नगर निगम प्रांगण में सुबह 10:00 बजे सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया गया जिसमें नगर निगम की महापौर उषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय सोनी नगर निगम के सभी पार्षद और शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के आए स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कार समारोह में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस दौरान शहर में विभिन्न कार्यक्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग देने वाले सभी संस्थाओं के साथ-साथ नगर निगम कर्मियों, अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।