January 9, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में मंदिर और मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर

Spread the love

काशीपुर 28 मई 2022- उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में पूरे प्रदेश द्वारा पुलिस और प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने से शुरू कर दिए हैं। इसके बाद जो अनुमति लेकर चलाएंगे उन्हें ध्वनि निर्धारित मानकों का पालन करना होगा। इसी के तहत आज दोपहर बाद काशीपुर के धार्मिक स्थलों से 11 लाउस्पीकर उतारने की कार्रवाई की गई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इन धार्मिक स्थलों को पहले ही बिना अनुमति के लाउस्पीकर चलाने को लेकर कोतवाली पुलिस ओर एसडीएम प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था। 

उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने शनिवार को नगर क्षेत्र सहित तहसील सदर में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने तथा मानक से अधिक आवाज बजाने पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए नगर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया। काशीपुर के संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर शिव मंदिर मोहल्ला थाना साबिक, बिलाल मस्जिद मोहल्ला अलीखां, मोती मस्जिद मोहल्ला अलीखां,मदीना मस्जिद मोहल्ला अली खां, शनि मंदिर, बाबा उदासीन बड़ा अखाड़ा सहित 11 धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश चंद्र, कानूनगो राम सिंह, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त द्वितीय फईम खां, बांसफोडान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट आदि तहसील प्रशासन नगर निगम तथा पुलिस टीम के कर्मी मौजूद रहे।