काशीपुर में आज मदर प्राइड स्कूल में एनुअल रिजल्ट डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नीझड़ा रोड स्थित मदर प्राईड स्कूल में एनुअल रिजल्ट डे कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा सिंह राघव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान छोटे बच्चों ने कई गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नर्सरी में भूमिका कंडारी प्रथम, अवंतिका द्वितीय स्थान पर रही। केजी में आदित्य बोरा, सृष्टि चौहान, चाहत मल्होत्रा, कक्षा एक में अंशिका, कमल, रितिक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दो कनिष्ठा और कक्षा चार में तुषार गोला प्रथम रहे।
वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अंशिका, अवंतिका संयुक्त रूप से प्रथम, मायरा बिष्ट व भाग्यम द्वितीय तथा हरभजन तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा सिंह ने इस दौरान कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं उन्होंने स्कूल में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह स्कूल कक्षा 5 तक है और यहां बच्चों को प्रेक्टिकल एजुकेशन योग्य शिक्षकों द्वारा दी जाती है। स्कूल एक वर्ष से संचालित है। स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अन्य फैसिलिटी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है।
स्कूल को नई ऊंचाइयों में ले जाने के लिए आगामी वर्षों में कई बेहतर प्रयास किये जाएंगे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अर्चना अरोड़ा ने कहा कि आज का कार्यक्रम केवल रिजल्ट एनुअल डे नहीं है बल्कि इस में आने वाले प्रत्येक अभिभावक के लिए हमने यह अपेक्षा की है कि वह हमारे विद्यालय में आए और देखें कि कम फीस में यह विद्यालय बच्चों को कितना अच्छा शैक्षिक वातावरण प्रदान कर रहा है। इस दौरान अध्यापिकाएं आंचल रावत, ममता नेगी, कनिका, नेहा बिष्ट समेत अभिभावक मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।