January 9, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आम आदमी पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के दौरान दिखा चुनावी जोश।

Spread the love

काशीपुर में आज विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। प्रचार के अंतिम आम काशीपुर में जहां बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया तो वही आम आदमी पार्टी भी से पीछे नहीं रही। आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने आज पार्टी के सैकडों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर काशीपुर के नव परिवर्तन हेतु समर्थन मांगा।

दोपहर बाद काशीपुर के मोहल्ला किला से शुरू हुआ आम आदमी पार्टी का रोड शो मुख्य बाजार से होता हुआ देर सायं महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक वाली का जगह जगह फो मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जनसंपर्क शुरू होने से पूर्व दीपक बाली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार काशीपुर क्षेत्र की जनता भली-भांति समझ ले कि मेरा चुनावी मुकाबला सीधे भाजपा से है और जनता के भारी समर्थन के चलते वे इस बार 14 फरवरी को विकास की बजाय विनाश का सूचक बने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के राजनीतिक किले को ध्वस्त करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का परिवर्तन का मूड बन गया है। काशीपुर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलभराव, बिजली, रोजगार आदि अनेक ऐसे स्थानीय ज्वलंत मुद्दे हैं जिन को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरी है।

द्रोणा सागर तथा गिरीताल का जीर्णोद्धार के साथ-साथ काशीपुर जिले की मांग को लेकर वह चुनाव मैदान में आगे बढ़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा तथा सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने काशीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे अपने भाई पर एक बार भरोसा करना है क्योंकि अब तक काशीपुर की जनता ने विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा पर भरोसा करके देखा है जिन्होंने काशीपुर को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया। इसलिए 14 फरवरी के दिन झाड़ू के निशान वाले चुनाव चिन्ह पर बटन दबाना है। उन्होंने काशीपुर की आम जनता से आगामी 14 फरवरी के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करने की अपील की तथा कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान स्थल पर पहुंचकर झाड़ू के निशान वाले चुनाव चिन्ह पर बटन दबाएं।