विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन आज काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन से उत्साहित होकर कहा कि आने वाली 14 फरवरी को बसपा के पक्ष में जनता मतदान करेगी।
रामनगर रोड पर प्रेमदीप होटल के पास स्थित बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय से बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज के पक्ष में आज प्रचार के अंतिम दिन शुरू हुए शक्ति प्रदर्शन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पार्टी कार्यालय से शुरू होकर चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन रोड, टांडा तिराहा, अलीगंज रोड, जसपुर बस स्टैंड समेत विभिन्न मार्गों से होता हुआ वापस चुनाव कार्यालय आकर समाप्त हुआ। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले गए शक्ति प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोगों के हुजूम ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने कहा कि वह हमेशा कहते आए हैं कि काशीपुर की जनता ने पूंजीपतियों की जमानत जब्त करने का मन बना लिया है। न तो राजा का बेटा राजा और विधायक का बेटा विधायक बनेगा। वहीं उन्होंने कहा कि काशीपुर में 94 हजार युवा वोटर है जोकि काशीपुर में इतिहास रचने जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी के बारे में कहा कि जनता तीनों को जमानत जब्त कर घर वापस भेजेगी। उन्होंने कहा कि जो जनता के बीच में और उसके सुख दुख में साथ रहेगा वही विधायक बनेगा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली को उन्होंने नटवरलाल करार देते हुए कहा कि वह सिर्फ 5000 वोट हासिल कर पाएंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।