भाजपा छोड़कर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने नहीं आने पर चल रही अटकलों पर आकर आज विराम लग गया जब काफी जद्दोजहद के बीच आज आखिरकार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पखवाड़े भर से कभी कांग्रेस और कभी बीजेपी में वापस जाने की चर्चाओं के बीच अपनी राजनीतिक फजीहत झेल रहे हरक सिंह रावत को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई है। हरीश रावत ने उन्हें कांग्रेसी पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
चुनावी मौसम में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की सदस्यता तो ले ली लेकिन आने वाले समय में क्या हरक सिंह रावत का बर्ताव बदलेगा या फिर उनका रवैया पहले की तरह ही रहेगा इस पर सभी की नजरें अटकी हुई है। आज हरक सिंह रावत वापस अपने उसी घर चले गये हैं जिसे छोड़ कर वह 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा में चले गए थे। उनके साथ ही उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं भी कांग्रेस में शामिल हो गई। दोनों ससुर बहु को कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। उत्तराखंड की भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत अपने मन माफिक टिकट को लेकर भाजपा संगठन पर दबाव डाल रहे थे। वह लैंसडोन से अपनी बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिलाने की जिद्द पर अड़े हुए थे।इस बीच वह कई मौकों पर सरकार और भाजपा संगठन को मुश्किल में डालने का काम कर रहे थे। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।