January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अरविंद केजरीवाल 14 दिसम्बर को काशीपुर में जनसभा के माध्यम से बजायेंगे चुनावी बिगुल, देखें वीडियो।

Spread the love

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काशीपुर दौरे को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजनदिल्ली में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की आगामी 14 दिसंबर को काशीपुर में होने वाली विशाल जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक वाली ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के पार्टी के पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दीपक बाली ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केजरीवाल अपने पांचवें दौरे के तहत उत्तराखंड की महान देवभूमि और मेरी पूज्य जन्मभूमि काशीपुर मैं पधार रहे हैं। काशीपुर की महान जनता की ओर से मैं केजरीवाल का वंदन एवं अभिनंदन करता हूं और उत्तराखंड नव निर्माण का जो सपना लेकर केजरीवाल आ रहे हैं उसके निमित्त काशीपुर सहित उत्तराखंड की सम्मानित जनता से मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि वह दोपहर 1 बजे काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचकर उनके ओजस्वी विचार सुने। आप नेता दीपक बाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड, हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, देवभूमि के हर जाति व धर्म के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद अपने पांचवे दौरे में काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के काशीपुर आगमन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। केजरीवाल का काशीपुर में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के काशीपुर आगमन पर उनके स्वागत के लिए आने वाली जनता एवं कार्यकर्ताओं की संख्या भी ऐतिहासिक होगी। एक सवाल के जबाब में दीपक बाली ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही काशीपुर की जनता के वे सभी सपने पूरे किए जाएंगे जिनका वह दशकों से इंतजार कर रही है।