काशीपुर नगर निगम द्वारा मानपुर रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास कूड़ा डालने के विरोध में कांग्रेसियों ने स्थानीय लोगों के साथ मानपुर रोड से जंगा रोड पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान कूड़ा लेकर जा रहे वाहनों को रोक दिया।
दरअसल बीती शनिवार को मानपुर रोड स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड के पास कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया था कि नगर निगम सफाई कर्मियों द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा उनके खेतों के पास डाला जा रहा है। जिससे फसल बर्बाद हो रही है। बार-बार कहने के बाद भी कूड़ा डालना बंद नहीं किया जा रहा है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। साथ ही कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से जीना दूभर हो गया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने नगर निगम प्रशासन से ट्रंचिंग ग्राउंड की चारदीवारी कराने, दुर्गंध को फैलने से रोकने के लिए कवर करने, अपशिष्ट को कम करने और तीन दिन में नगर निगम द्वारा कूड़ा डालना बंद करने की चेतावनी देते हुए वाहनों को रोकने की चेतावनी दी थी। तीन दिन का अल्टीमेटम समाप्त होने पर मंगलवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मानपुर रोड से जाने वाली जंगा रोड पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान कूड़ा लेकर ट्रंचिंग ग्राउंड जा रहे वाहनों को रोक दिया गया। वहां पर मनोज जोशी, मुशर्रफ हुसैन, रवि ढींगरा, राकेश यादव, राशिद फारूकी आदि मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।