आप आदमी पार्टी के पंजाब के सांसद भगवंत मान के द्वारा ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर से लेकर खटीमा तक निकाली जाने वाले किसान संकल्प यात्रा का आगाज आज जसपुर से हुआ। इससे पूर्व काशीपुर में उन्होंने किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर तीनों काले कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही गन्ना समिति पूरी पेमेंट 15 दिन में की जाएगी।
जसपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा जसपुर से लेकर खटीमा तक तीन दिवसीय किसान संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पंजाब के संगरूर से आम आदमी के सांसद भगवंत मान शिरकत कर रहे हैं। जसपुर में किसान संकल्प यात्रा की शुरुआत से पूर्व आप के सांसद भगवंत मान ने किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस दौरान रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून किसानों के एक तरह से डेथ वारंट है। जिसे संशोधित नहीं बल्कि रद्द ही किया जाता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जवानों के साथ किसानों की भी कद्र नहीं कर रही है। अन्नदाता करीब एक साल से सड़कों पर बैठे हैं ओर उनके परिजन पाकिस्तान की सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं।
उसके बावजूद उन्हें देशद्रोही बोला जा रहा है। कहा कि जिसके लिए तीनों कृषि कानून बने हैं। वह किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। इससे साफ जाहिर है कोई तीसरा पूंजीपति है जिसको कानून वापस लेने से नुकसान हो रहा है। उन्होंने किसान संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर गेहूं धान 25 सौ रुपए और गन्ना 400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। फसल खराब होने पर दिल्ली की तर्ज पर किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में बंद चीनी मिलों को 90 दिन के अंदर शुरू कर पांच नई आधुनिक चीनी मिलें खोली जाएंगी। किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली और पुराना बकाया माफ किया जाएगा।
इसके बाद वह जसपुर के लिए रवाना हुए जहां पर किसान संकल्प यात्रा जसपुर में विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। जसपुर में पत्रकार वार्ता में भगवंत मान ने कहा कहा कि आम आदमी पार्टी नई पार्टी है लेकिन मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहां पर आप के इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ, डॉ. यूनुस चौधरी, अजय अग्रवाल, ऊषा खोखर, आदि मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।