September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे काशीपुर, कांग्रेस और भाजपा दोनों पर साधा निशाना। देखें वीडियो।

Spread the love

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में सामने आए कर्नल अजय कोठियाल आज काशीपुर पहुंचे। रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली के आवास पर उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित की।

सल्ट विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पूर्व कुछ देर के लिए दीपक बाली के आवास पर रुके कर्नल अजय कोठियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से जो उम्मीद की जा रही थी उस पर वह खरा नहीं उतर सकी, जिस वजह से प्रदेश की जनता दुखी है। वही विपक्ष में कांग्रेस है जी की आपसी मतभेद के कारण अपना विपक्ष का कार्य सही तरीके से नही कर पा रही है।दोनों ही बड़ी राजनैतिक और राष्ट्रीय पार्टी है जबकि आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है और जनता भी भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को देख चुकी है लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड राज्य में संघर्ष करना है। आम आदमी पार्टी ने अपने को राज्य के उन मुद्दों को लेकर साबित किया है। इन 20 सालो में अब जनता भी समझदार है और तीसरे विकल्प में आम आदमी पार्टी उनको नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि लोग हमसे काफी उम्मीद रख रहे हैं लेकिन हमें अपने आप को आम जनता के बीच में साबित करना है। कांग्रेस के द्वारा कुमाऊं भर में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा से आम आदमी पार्टी पर पड़ने वाले फर्क पर कर्नल अजय कोटियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही यात्रा निकालने में लगी पड़ी हैं जो कि चुनावी माहौल में कैम्पेन करने के अपने अपने तरीके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का भी अपना कैंपेन चल रहा है जो कि राज्य के आधारभूत मुद्दों को लेकर तथा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर है। कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और उधर भाजपा भी जान आशीर्वाद यात्रा कर चुकी है ये सब जनता को आकर्षित करने के लिए किया जाता है आम आदमी पार्टी भी ग्राउंड पर काम करती है और जनता किसके साथ है ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा। विद्रोह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान के द्वारा आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी पार्टी करार देने पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि यह सब बोलने वाली बातें होती हैं आम जनता समझदार है और सब देख रही है कि जमीनी हकीकत क्या है और जमीनी स्तर पर कौन काम कर रहा है।