January 10, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड ना बनाए जाने से खफा दीपक बाली की खुली चेतावनी।

Spread the love

काशीपुर में आज आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने एक बार फिर नौकरशाही और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस बार दीपक बाली ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड के मुद्दे पर उ होने सभही को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सर्विस रोड का काम शुरू करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए आगामी 5 फरवरी से सर्विस रोड का निर्माण स्वयं शुरू करवाने की चेतावनी दे डाली।

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे फ्लाईओवर पर पहुंच गए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी भी की। इस दौरान दीपक बाली बिना सर्विस रोड का निर्माण कराए फ्लाईओवर के निर्माण करने पर खफा नजर आए। दीपक बाली आरओबी निर्माण के दौरान शासन प्रशासन के सर्विस रोड बनाने की वादाखिलाफी के विरोध में हल्ला बोला। आरओबी निर्माण स्थल रामनगर बाजपुर व मुरादाबाद मार्ग पर बदहाल सर्विस रोड खुद यानी आम आदमी पार्टी द्वारा बनाने की सशर्त घोषणा करते हुए कहा कि वह 4 फरवरी तक प्रतीक्षा करेंगे।

इस दौरान अगर सर्विस रोड का काम शुरू नहीं किया दिया जाता है तो 5 फरवरी से वह तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता श्रमदान कर इस सर्विस रोड का निर्माण शुरू कर देंगे। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि जैसे पहले नाले की मरम्मत कराने पर उन्हें नोटिस दिया गया वह उससे चिंतित नहीं हैं। सरकार शासन प्रशासन चाहें उन्हें कितने ही नोटिस भेजे वह जनहित के कामों से पीछे नहीं हटेंगे। यही नहीं उन्होंने पुतला फूंकने वाले अन्‍य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया कि पुतला फूंकने के स्थान पर वह भी उनके साथ आयें और जनहित के इस कार्य में लगें। राधेश्याम बिल्डिंग के सामने खुले पड़े गहरे नाले की गहराई नापने के लिए तो दीपक वाली खुद उस नाले में कूद गए। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । लोग कीचड में फिसल कर गिर रहे हैं मगर चुने हुए जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन, और आरओबी निर्माण कार्यदायी संस्था बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आंखें बंद करें बैठे हैं । अधिकार क्षेत्र में न होते हुए भी जनहित के काम में भी अड़ंगा लगाने एवं बयान बाजी करने वाला नगर निगम भी चुप्पी साधे बैठा है। कम से कम नगर निगम नालों की सफाई तो करा सकता है ताकि पानी सर्विस रोड पर न भरे। दीपक बाली ने शहर की जनता से आह्वान किया है कि वह उठ खड़ी हो और अब अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से जाकर पूछे कि इस शहर की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? सत्ता पक्ष की लगी फ्लेक्सियो पर जिन नेताओं के फोटो छपे हैं उनसे पूछा जाए कि इस शहर का क्या होगा ?

जो नेता आज सत्ता में नहीं है। उनकी भी अनेक फ्लेक्सी लगी हैं । जनता उनसे भी पूछे कि उन्होंने अपनी सरकार के रहते इस शहर के विकास के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि अब काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में काम की राजनीति का युग शुरू हो गया है। लिहाजा अब नेताओं को सोचना होगा कि फ्लेक्सी लगवाने मात्र से काम नहीं चलेगा। उन्हें जनता का वोट चाहिए तो जनता के काम भी करने पड़ेंगे । उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वोट लेकर काम न करने वाले नेताओं को वह अब सबक सिखाते हुए दरकिनार कर दे। फ्लेक्सी की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता फ्लेक्सी से निकालकर धरातल पर लाए तथा महाराणा प्रताप चौक पर आकर महज पुतला फूंक कर फोटो खिंचवा कर घर चले जाने वाले नेताओं से पुतला छीन कर पुतला फूंकने की राजनीति बंद कराए और काम की राजनीति शुरू कराए।