February 5, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 17 जनवरी, 2024

काशीपुर में बीते दिनों कांग्रेस का हाथ झटक कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ युवा नेता शोभित गुड़िया ने काशीपुर के मतदाताओं से आहवान किया है कि आने वाली 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर दीपक बाली को अपना मेयर चुनें और इस चुनाव में भाजपा और उसके मेयर प्रत्याशी दीपक बाली पर अशोभनीय टिप्पणी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें।

शोभित गुड़िया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समुद्र है। सारी नदियों की तरह अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता स्वेच्छा से इसमें शामिल हो रहे हैं।‌ मैं भी इनमें से एक हूं।‌ उन्होंने कहा कि अभी हाल में समाचार पत्रों में किसी ने अपना स्टेटमेंट दिया जिसमें दीपक बाली को अवसरवादी बताया गया। मैं स्टेटमेंट देने वाले उन महोदय से कहना चाहता हूं कि जरा कांग्रेस के बारे में भी विचार कर लेते कि उनकी पार्टी के मेयर प्रत्याशी को पार्टी कार्यकर्ता किन नजरों से देखते हैं? श्री गुड़िया ने कहा कि भाजपा पर कार्यकर्ताओं का सम्मान न करने का आरोप लगाने वाले ये भूल रहे हैं कि वरिष्ठों और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान न दिये जाने पर ही कांग्रेस की यह हालत हुई है कि धीरे-धीरे पूरे भारत से कांग्रेस का नामोनिशान खत्म होता जा रहा है। शोभित गुड़िया ने मतदाताओं से आहवान किया कि आने वाली 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें और कांग्रेस प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के बहकावे में न आए।