January 15, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर रामनगर मार्ग पर धामी के पीले पंजे ने मजार को ध्वस्त किया

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 14 जनवरी, 2025

प्रदेश में धामी सरकार द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत आखिरकार काशीपुर रामनगर हाईवे पर बनी मजार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीले पंजे ने ध्वस्त कर दिया और प्रशासन ने खड़े होकर जेसीबी से इसे हटा दिया। उल्लेखनीय है कि काशीपुर के भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने इसे हटाने के लिए आवाज उठाई थी।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे पर बनी,एक राइस मिल के बाहर बनायी गयी एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया

यह अवैध मजार एन एच के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी जिस कारण दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसे नहीं हटाया गया जिस कारण नोटिस की अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे एन एच के अभियंताओं ने हटा दिया। मजार को हटाने की कारवाई के दौरान एन एचकेअभियंता,एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही । मजार के हटने से अब सड़क चौड़ीकरण में आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी।