November 1, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस नेता रंजीत रावत ने किस तरह की अपने उद्योगपति मित्र के साथ वादाखिलाफी, वीडियो में  देखिये क्या बोले उद्योगपति नीरज अग्रवाल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 07 अक्टूबर, 2024

रामनगर में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता को अपनी पैतृक संपत्ति उपयोग करने के लिए देना रामनगर के उद्योगपति को उस समय भारी पड़ गया जब इस काँग्रेस नेता का इन उद्योगपति की पैतृक संपत्ति को खाली करने का इरादा समय के साथ बदल गया। जी ऐसा हमारा नहीं बल्कि पीड़ित उद्योगपति का है। रामनगर के प्रमुख उद्योगपति नीरज अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्ष 2017 में उनके द्वारा रामनगर में रानीखेत रोड स्थित अपनी पैतृक संपत्ति को आपसी सम्बन्ध के दम पर तत्कालीन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता रणजीत रावत को उपयोग करने के लिए दे दी थी। उन्होंने रणजीत रावत पर आरोप लगाया कि उसके बाद उक्त पैतृक संपत्ति को खाली करने के नाम पर वह टालमटोल करते रहे और कुछ समय के बाद वह उक्त संपत्ति उन्हें बेचने की बात कहने लगे। मामला कल उस वक़्त बढ़ गया जब वह अपना ऑफिस वहां स्थानांतरित कर रहे थे। इस दौरान उनके लोगों के द्वारा अभद्रता की गई। उसके बाद पुलिस को दी गयी सूचना के बाद मामला कोतवाली जा पहुंचा। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा 48 घंटे का समय मामले को आपसी तालमेल के जरिये निपटाने के लिए दिया गया है।