ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 10 सितम्बर, 2024
काशीपुर में बीते दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर काशीपुर की बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। काशीपुर के लोगों के द्वारा पुलिस अधिकारियों से की गई शिकायत के बाद काशीपुर पुलिस ने उक्त युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लेते हुए कोतवाली ले आयी। दरअसल सोशल मीडिया फेसबुक पर काशीपुर सिटी रील के नाम से एक पेज है इस पेज पर काशीपुर के एक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं की रील बनाकर अभद्र टिप्पणी के साथ पोस्ट किया गया है। इस रील पर लिखा गया है “काशीपुर के कौन से मोहल्ले में रहती है आपकी मोहब्बत” इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत काशीपुर पुलिस से की जिसके बाद काशीपुर पुलिस नें भी उक्त फेसबुक आईडी का संज्ञान ले लिया। काशीपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने पूरे मामले में फोन पर हुई वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने उसकी पहचान करके उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उन्होंने आगे कहा कि मामले में अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।