December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के केवीआर हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में लगाई बड़ी छलाँग, उत्तराखंड का पहला घुटना प्रत्यारोपण करने के लिए रोबोटिक सिस्टम का हुआ उद्घाटन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 18 अगस्त, 2024

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खबर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

👇👇👇

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खबर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

👇👇👇

काशीपुर के केवीआर हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करते हुए हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग में उत्तराखंड का पहला KNEE रिप्लेसमेंट सर्जरी (घुटना प्रत्यारोपण) करने के लिए USFDA से मान्यता प्राप्त रोबोटिक सिस्टम (VELYS BY JOHNSON & JOHNSON) का उद्‌घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया।

आपको बताते चलें कि काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तरुण सोलंकी द्वारा काशीपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का पहला रोबोटिक KNEE रिप्लेसमेंट का सेटअप काशीपुर में लाया गया है। यह सेटअप यहां लगने के बाद काशीपुर ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई है। इस तरह के रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण के सेटअप अभी भारत में भी बहुत काम जगह ही उपलब्ध है। यह एक FULLY EQUIPED रोबोट है जिससे घुटना प्रत्यारोपण करवाने वाले मरीजों को यह फायदे होंगे:-

  • कम दर्द और छोटे चीरे से ऑपरेशन,
  • हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी
  • बेहतर और सटीक इम्प्लांट फिटिंग
  • प्राकृतिक घुटनो का एहसास
  • अंतराष्ट्रीय मानक के इम्प्लांट
  • कम रक्त स्राव, कम संक्रमण का खतरा
  • इम्प्लांट की बेहतर और लम्बी आयु

रोबोटिक सर्जरी से मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होगी एवं घुटना बदलवाने के बाद बहुत ही जल्द सामान्य जीवन जिया जा सकेगा। आज केवीआर हॉस्पिटल में रोबोटिक सेटअप का अनावरण होटल मैनर काशीपुर में मुख्य अतिथि बैडमिंटन के क्षेत्र में ओलम्पिक में पदक विजेता लक्ष्य सैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अभय प्रताप सिंह (SDM काशीपुर), श्रीमती अनुषा बडोला (सीओ काशीपुर), श्री अभय प्रताप सिंह (SP काशीपुर), चंद्रेश यादव (आईएएस), हरभजन सिंह चीमा (पूर्व विधायक काशीपुर), त्रिलोक सिंह चीमा (विधायक काशीपुर), अरविन्द पांडेय (विधायक गदरपुर), आदेश चौहान (विधायक जसपुर), नवाब जान (विधायक ठाकुरद्वारा), कुंवर सुशांत सिंह (विधायक बढ़ापुर), शैलेन्द्र मोहन सिंघल (पूर्व विधायक जसपुर), बी एस मनकोटी (सचिव उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन), अजय प्रताप सिंह, दीपक बाली, राग मल्होत्रा, श्रीमति उषा चौधरी, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, मनोज जोशी, श्रीमती मुक्ता सिंह, नरेंद्र चंद सिंह, संदीप सहगल, डीके सैन, श्रीमती निर्मला सैन, बांके गोयनका (डायरेक्टर पशुपति ग्रुप), विजय सोलंकी (डायरेक्टर केविआर हॉस्पिटल), डॉक्टर के के अग्रवाल (डायरेक्टर केविआर हॉस्पिटल), डॉक्टर आरके सर्राफ (डायरेक्टर केविआर हॉस्पिटल), डॉक्टर तरुण सोलंकी, डॉक्टर अभिषेक सर्राफ, डॉक्टर कुशाल अग्रवाल, डॉक्टर रिची सोलंकी, डॉक्टर कनिका अग्रवाल सर्राफ, डॉक्टर नयना अग्रवाल, डॉक्टर शुभम अग्रवाल, डॉक्टर अशवत वेंकटरमन, डॉक्टर बलवंत सिंह, डॉक्टर सद्दाम हुसैन, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर रोहिणी सोनी, डॉक्टर अनूप कुमार डॉक्टर चेतन रेड्डी, डॉक्टर नधीर केऍम, डॉक्टर मीनल अग्रवाल, डॉक्टर भारत भूषण, अनुराग सोलंकी, शौर्य सोलंकी, निहिन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, केवीआर हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित बोहरा व काशीपुर के गणमान्य लोग इस रोबोटिक इनोग्रेशन के प्रोग्राम में सहभागी बने। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा श्रीनिवासन द्वारा किया गया।