December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ़ पर्वतीय समाज ने खोला मोर्चा, कल आक्रोश रैली का आयोजन, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (12 अगस्त, 2023)

काशीपुर में बीते रोज काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा वारंट के सिलसिले में पुलिसकर्मी से फ़ोन पर अभद्र भाषा और समुदाय विशेष पर टिप्पणी से गुस्साए समाज के लोगों में व्याप्त आक्रोश के बाद आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कल रामलीला मैदान से एक आक्रोश रैली के आयोजन पर सहमति बनी।

आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व रात्रि में कोतवाली काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तैनात हरि सिंह नामक एक पुलिसकर्मी से बीडब्ल्यू के सिलसिले में फ़ोन करने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी के द्वारा फ़ोन पर उक्त पुलिसकर्मी के साथ गालीगलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पर्वतीय समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने बीते रोज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर दिया था। जिसके बाद देर शाम न्यायालय के आदेश पर संजय चौधरी को रिहा कर दिया गया। आज काशीपुर में पर्वतीय समाज के दर्जनों लोगों और गणमान्य लोगों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने पर्वतीय समाज की एकता पर बल देते हुए मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बैठक में कल दोपहर को 3 बजे रामलीला मैदान से एक आक्रोश रैली निकाली जाने पर सहमति बनी। रैली का संयोजक नामित पार्षद और युवा भाजपा नेता पुष्कर सिंह बिष्ट को बनाया गया। पुष्कर बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी के द्वारा पर्वतीय समाज को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में पहाड़ी शब्द का प्रयोग करते हुए समाज को गाली दे रहे हैं। इस संबंध में कल रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से कोतवाली तक आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि समाज ने यह निर्णय लिया है कि संजय चौधरी सार्वजनिक रूप से मीडिया के माध्यम से और लिखित में समाज के लोगों से अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांगें। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजने की बात कही। उन्होंने कल काशीपुर में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान उनसे मिलकर मामले पर बात करने की बात कही। इस दौरान पुष्कर बिष्ट, जगत बिष्ट, शम्भू लखेड़ा, राकेश लखेड़ा, योगेश जोशी, चंद्रभूषण डोभाल, सुरेंद्र सिंह जीना, दीपक कांडपाल, मनोज पन्त, बी.डी. कंडवाल, डॉ. यशपाल रावत, डॉ. गिरीश तिवारी, योगेश जोशी, मोहित उपाध्याय आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।