ख़बर प्रवाह (04 अगस्त, 2023)
देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता की बहाली के फैसले के बाद और याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होने तक दोषसिद्धि पर रोक के बाद देशभर में कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल व्याप्त है। इसी के तहत देश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरण कर ढोल नगाड़ों की थाप पर खुशी का इजहार किया।
काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए खुशी का इजहार किया। आपको बताते चलें कि मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी। राहुल गांधी को सूरत की निचली अदालत से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। लोकसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दो साल की सजा सुनाए जाने के ग्राउंड पर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता समाप्त कर दी थी। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद रहे राहुल गांधी को सुनाई गई सजा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषसिद्धि पर भी रोक लगा दी है। काशीपुर में देर शाम मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेसियों ने इसे स्तय जीत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद अदा किया। कांग्रेसियों ने कहा कि यह केवल कांग्रेस परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है। सत्य का झंडा लहरा गया है। न्यायपालिका ने सत्य का साथ दिया है। इस दौरान हरीश एड, जय सिंह गौतम, संदीप सहगल, सुरेश शर्मा जंगी, राजेश पेंटर, जितेंद्र सरस्वती, अलका पाल, इंदर सिंह एड, राहुल काम्बोज, पूजा सिंह, जया अजिता शर्मा, महेंद्र लोहिया, रोशनी बेगम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, मंसूर अली, एनसी बाबा, अरुण चौहान, प्रीत बम्ब, विमल गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, इंदुमान, मनोज पन्त, विनोद होंडा, माजिद अली, मुक्ता सिंह, शशांक सिंह, ब्रह्मपाल, मंसूर अली मेफेयर, जफर मुन्ना आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।