December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में मिला गुलदार के शावक का शव, वीडियो हुई वायरल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (17 मई, 2023)

काशीपुर में गोविषाण टीले की रेलिंग में गुलदार के शावक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। गुलदार के शावक की उम्र नौ माह के करीब बताई जा रही है। वह विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार और उसके अन्य शावक भी आसपास के क्षेत्र में हो सकते हैं।

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ माह से काशीपुर, जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार की आमद रही है। आज शहर के बीचोंबीच स्थित पर्यटन स्थल गोविषाण टीले की रेलिंग और पिलर के बीच में गुलदार के शावक का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग के क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार टीम के साथ पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। गुलदार के शावक की उम्र नौ माह बतायी जा रही है। वनक्षेत्राधिकारी संजीव कुमार गुलदार के शावक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर रवाना हो गए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार और उसके अन्य शावक भी आसपास के क्षेत्र में हो सकते हैं। वनक्षेत्राधिकारी संजीव कर ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि शावक के सर पर चोट का निशान है। ऐसे में विभाग के द्वारा इसकी मौत की जांच शिकारी के द्वारा किये जाने और आपसी संघर्ष सहित अन्य बिंदुओं पर की जाएगी। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।