खबर प्रवाह (15 मई, 2023)
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में उन्होंने बाजपुर रोड स्थित भाजपा के संगठनात्मक रूप से सृजित काशीपुर जिले के हाईटेक जिला कार्यालय का भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सुरेश भट्ट, अजेय कुमार समेत विभिन्न पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से सीधे काशीपुर में बाजपुर रोड पर स्थित आईजीएल में बने हैलीपेड पर पहुंचे जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह बाजपुर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भाजपा के संगठनात्मक रूप से सृजित काशीपुर जिले के हाईटेक जिला कार्यालय का भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर की 287 करोड़ रुपये की कुल 113 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 67 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के लोलार्पन और शिलान्यास से निश्चित ही विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा आने वाले समय में लोगों की आवश्यकताओ की पूर्ति होगी। पेयजल की योजनाओ के शिलान्यास और लोकार्पण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओ को बल मिलेगा और आमजन के घरों तक शुद्ध जल मिल पायेगा। प्रदेश में ऐसे बहुत सारे स्थान हैं जहां के लिए योजनाएं बनी हैं वह संचालित की जायेंगीं। उन्होंने पार्टी के नाएं जिला कार्यालय की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास नामक मंत्र को लक्ष्य मानकर काम करते हुए प्रदेश की जनता को अच्छी सरकार देना हमारा प्रयास है जिससे लोगों की बात सरकार तक पहुंचे और सभी की समस्या का समाधान हो। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश को जीरो टॉलरेन्स पर काम करते हुए प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। प्रदेश के हित में जो भी फैसले हमे लेने हैं वो ले रहे हैं। उत्तराखंड राज्य को जिन फैसलों की आवश्यकता है वह लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि काशीपुर औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित रहा है यहां पर समुचित विकास की जो भी आवश्यकताएं हैं उनकी हम समीक्षा कर रहे हैं। उद्योगपतियों के साथ बीते दिनों हुई बैठक में उनकी समस्याओं पर मंथन भी किया है, संवाद भी किया है और उनजे सुझाव लेकर कुछ त्वरित निर्णय लिए हैं और दीर्घकालिक निर्णयो को जल्द लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले माह उत्तराखंड आएं पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि जब भी वह उत्तराखंड आते हैं हर्ष और खुशी का माहौल होता है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद जो काम उत्तराखंड में अब तक नहीं हुए और जो असंभव थे वह हो रहे हैं। उदाहरण के तौर पर प्रदेश का दूसरे एम्स के तौर पर ऊधम सिंह नगर जिले में, प्रदेश की सड़कों की हालत के सुदृढीकरण, केदारनाथ सहित अन्य धामों के पुनर्निर्माण के कार्य, मानसखण्ड कॉरिडोर के कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 9 वर्षों में डेढ़ लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। उनका यहां से कर्म और मर्म का रिश्ता है। हम आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द उत्तराखंड आएंगे। काशीपुर जिले के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिलों के नए सर्जन के लिए हमने एक कमेटी जाम कर रही है और कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिले बनाये जाएंगे। विधायकों के साथ मिलकर उनके क्षेत्रों के विकास का पहिया तेजी से चलाया जाएगा। काशीपुर के बाईपास और फ़्लाईओवर के जल्द निर्माण की बात भी उन्होंने कही। दायित्वों के वितरण पर उन्होंने कहा कि किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां सभी कार्यकर्ताओं के काम होते हैं। सभी कार्यकर्ता धैर्यवान हैं। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। भाजपा देश दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जोकि कार्यकर्ता के दम पर है। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हमें सेवा का अवसर मिला है लिहाजा उनके पसीने के अनुरूप वह सभी निर्णय लेंगे जो उनकी अपेक्षाएं हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।