ख़बर प्रवाह (08 मई, 2023)
काशीपुर में परिवहन विभाग की मिलीभगत के चलते ओवरलोड सवारियों को लेकर सड़क पर सरपट दौड़ रहीं सवारी बसों का खामियाजा आज उस वक़्त सवारियों को भुगतना पड़ा जब काशीपुर से काशीपुर से हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस के कोसी पुल के पास ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं वहां से वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे काशीपुर तहसीलदार ने मौके पर रुककर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं आपको बताते चलें कि काशीपुर से मुरादाबाद, रामनगर, बाजपुर, कालाढूंगी, रुद्रपुर, हल्द्वानी रुट पर परिवहन विभाग के द्वारा आंखे मूंदे जाने ही नतीजा है कि इन रूटों पर विभाग द्वारा ओवरलोड सवारियों के बावत कभी चेकिंग किये जाने की जहमत नहीं उठाई जाती।
दरअसल आज देर शाम काशीपुर से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस संख्या यूके 04पीके 0030 जब कोसी पुल के पास पहुंची तो अचानक ट्रक से बस की टक्कर हो गयी। टक्कर लगते ही बस के यात्रियों के चीखो-पुकार मच गयी। बस के अंदर फंसे यात्री बाहर निकलने के लिए चीखने चिल्लाने लगे। गनीमत रही कि इसी बीच काशीपुर के तहसीलदार यूसुफ अली वीआईपी ड्यूटी के लिए अपनी टीम के साथ उधर से गुजर रहे थे कि बस दुर्घटनाग्रस्त देख वह तुरंत रेस्क्यू में लग गए और आनन फानन में घायल बस यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों से जानकारी एकत्र की तो वही मौके पर लगे जाम को भी खुलवाया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।