December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में आबकारी टीम द्वारा चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान।

Spread the love

काशीपुर में आज आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिला अधिकारी के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा ग्राम बरखेड़ी, खाईखेडा, कनकपुर, रम्पुरा नाला के किनारे अवैध शराब खाम की 12 भट्टियाँ, 24000 किग्रा. लाहन, शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर 320B2 अवैध शराब खाम बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 0.3 काशीपुर सोनू सिंह, क्षेत्र.04, बाजपुर मोहन सिंह कोरंगा, जनपदीय प्रवर्तन दल निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही भवन चंद चौसाली, विकास रावत, नितिन कुमार, पिजेन्ड जीता, आबकारी सिपाही क्षेत्र प्रधान 34 आबकारी याकाळी सिपाही भवन चन्द्र चोसाली, 03, कृष्ण चंद व संजीव कुमार मौजूद रहें।