खबर प्रवाह (01 मई, 2023)
नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यएंट्री अजय भट्ट का जन्मदिन विभिन्न स्थानों पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भरतपुर मेघावाला मंडल के ग्राम हल्दुआ साहू में लक्ष्मी नारायण सरस्वती शिशु मंदिर में केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम अजय भट्ट की लंबी आयु के लिए आम के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। उसके बाद तत्पश्चात स्कूल के बच्चों को कॉपी, पेंसिल का उपहार देकर और विद्यालय के अध्यापकों को उपहार देकर जन्मदिन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला काशीपुर के मंत्री अमित नारंग ने की । अमित नारंग ने सांसद भट्ट के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि किस प्रकार से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और राजनीतिक जीवन को आगे बढ़ाया और केंद्रीय मंत्री के सफर तक पहुंचे । मंच का संचालन भरतपुर मेघावाला मंडल के महामंत्री भगवानदास गौतम ने किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव, मंडल कोषाध्यक्ष दीपक गिरी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित गोल्डी, अकाश अरोरा जी जिला युवा मोर्चा से, स्कूली बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक और आचार्य भी उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।