खबर प्रवाह (20 अप्रैल, 2023)
भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी अधिकारियों पर नकेल कसने वाली विजिलेंस की टीम द्वारा भ्रष्टाचार के गोरखधंधे को उजागर करने वाले कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड के मुख्यालय देहरादून में सम्मानित किया गया, और उन सम्मानित योद्धाओं में जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले कलम के सिपाही व आरटीआई कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया आपको बता दें सामाजिक नवचेतना सम्मेलन 1064 (विजिलेंस उत्तराखंड) देहरादून में एक प्रोग्राम में दिनांक- 18/ 04/ 2023 को जागरूक आरटीआई कार्यकर्ता, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता आसिम अज़हर को मंच पर बुलाकर विजिलेंस डायरेक्टर उत्तराखंड अमित सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया।
कौन है आसिम अज़हर और क्यों हुए सम्मानित
आसिम अज़हर उत्तराखंड के जाने वाले पत्रकारों में से एक हैं जो काफी लंबे टाइम से पत्रकारिता जगत में कलम के सच्चे सिपाही बनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाई लड़ते आ रहे हैं। इनकी लिखित खबरों पर अधिकारी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कई बार कार्यवाही भी हुई है आरटीआई एक्ट आने के बाद। आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में इनके द्वारा सरकारी तंत्र ग्राम प्रधानों, समाज कल्याण, आंगनबाड़ी, सिचाई विभाग, शिक्षा विभाग आदि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बेनकाब कर कार्यवाही कराई है। वरिष्ठ पत्रकार आसिम अज़हर की कलम की धार और आरटीआई से घबराए घोटाले बाजों के द्वारा कई बार इन्हें षड्यंत्र में फसाने की कोशिश भी की गई है। इतना ही नहीं आसिम अज़हर के ऊपर जानलेवा हमले होने के बावजूद भी ना वो डरे और ना ही रुके शायद इसी वजह से आज भ्रष्टाचार के खिलाफ अहम युद्ध लड़ने वाली विजिलेंस की टीम के अधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार आसिम अज़हर को बुलाकर सम्मानित किया गया जिसमें अपने विचार और सामाज में फैल रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। विजिलेंस डायरेक्टर उत्तराखंड अमित सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय, रेनु लोहानी, पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून, एस0 एस0 सामन्त पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय, के साथ सतर्कता सैक्टर देहरादून/हल्द्वानी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा भी गोष्ठी मे प्रतिभाग किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।