December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चैती मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मां के डोले में श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वॉलिंटियर्स को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।

Spread the love

काशीपुर में लगने वाला उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार चैती मेला अब अपने अंतिम चरण में है। चैती मेले की अंतिम कड़ी में आज बीते 28-29 मार्च और उसके बाद 4-5 अप्रैल की मध्यरात्रि माँ बाल सुंदरी देवी के डोले में उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने वाले स्वयंसेवकों को एक कार्यक्रम के दौरान प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान सम्मानित किया गया। चैती मेले में बने अस्थायी पुलिस थाने में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा तथा आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह को फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इसके बाद एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा तथा आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से माँ के डोले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में महती भूमिका निभाने वाले दो दर्जन अधिक वॉलेंटियर्स को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उस वक़्त जी20 के आयोजन के चलते पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नहीं मिल पाया था लेकिन इन सभी वॉलिंटियर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए माँ के डोले में श्रद्धालुओं की भीड़ को बखूबी नियंत्रित किया। उन्होंने खास तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने पर खालसा फाउंडेशन के सदस्यों और पॉवर लिफ्टर कोच फैयाज और उनकी टीम को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि माँ बाल सुन्दरी देवी की कृपा से इनके मेडल का रंग जरूर बदलेगा। वहीं सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने भी अपने सम्बोधन में सभी का आभार जताते हुए कहा कि अधिकारी आज यहां हैं कल कहीं और होंगे लेकिन आप सभी प्रत्येक वर्ष इस परिपाटी को अपनाएं। मंच का संचालन उदय राज इंटर कॉलेज सेवानिवृत्त अध्यापक शेष कुमार सितारा ने किया। इस दौरान सहायक प्रधान पंडा के तौर पर कार्यभार संभाल रहे पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, आकाश गर्ग, सौरभ अग्रवाल, प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडित बाबूराम शर्मा, पंडा राम अग्निहोत्री, जगमोहन सिंह बंटी, मो. फैयाज सहित काफी लोग उपस्थित रहे।