December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज को मिला टाइम्स ग्रुप का प्रतिष्ठित अवार्ड।

Spread the love

खबर प्रवाह (15 अप्रैल, 2023)

काशीपुर के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज को टाइम्स ग्रुप का प्रतिष्ठित अवार्ड पदम श्री प्राप्त प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी द्वारा दिया गया। संस्थान को यह अवार्ड उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में शिक्षा के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए दिया गया है। कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा द्वारा यह अवार्ड प्राप्त करने के बाद इसका पूरा श्रेय ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के इस क्रांतिकारी युग में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज लगातार समाज के हर वर्गों को साथ में लेकर कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने सफल जीवन के लिए लगातार प्रयास करने चाहिए। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा बहुत सारे पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से हर विद्यार्थी सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। उत्तराखंड एक पर्वतीय प्रदेश है जहां पर पलायन की एक गंभीर समस्या है, यदि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल कोर्स करते हैं तो उनके लिए रोजगार पाना काफी आसान हो जाता है। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज सिर्फ कुमायूं ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए अपने प्रयास लगातार जारी रखेगा, बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके अभिभावक वित्तीय स्थिति अच्छी ना होने की वजह से अपने पुत्र और पुत्री को अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेज में प्रवेश नहीं करा पाते, ऐसे विद्यार्थियों के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप का प्रावधान कॉलेज द्वारा किया गया है, उन्होंने कॉलेज द्वारा किए जा रहे कठिन परिश्रम को ही इस अवार्ड का प्रमुख कारण बताया और समस्त ज्ञानार्थी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कॉलेज के बोर्ड आफ डायरेक्टर आंचल मेहरोत्रा, कॉलेज सचिव शिवानी मेहरोत्रा, संस्था प्रमुख प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर अकैडमिक मनोज मिश्रा, हेड ऑफ ऑल डिपार्टमेंट डॉ. शीतल सुब्बा, कॉलेज रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, समस्त शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित थे