December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू।

Spread the love

खबर प्रवाह (15 अप्रैल, 2023)

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आज से प्रदेश में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। आगामी 29 अप्रैल तक चलने वाले मूल्यांकन के लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 14 लाख 22 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का 4500 शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इस बार हाईस्कूल में 1 लाख 30 हजार 27 संस्थागत व 2 हजार 88 व्यक्तिगत तथा इंटर में 1 लाख 23 हजार 511 संस्थागत व 3 हजार 813 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। मई के अंतिम सप्ताह में बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्यांकन के परीक्षकों को मिलेंगे इतने रुपए

इंटर की उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्यांकन के लिए परीक्षक को 12 रुपये और हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए 10 रुपये मिलेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रोजाना सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। वहीं एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 30 उत्तर पुस्तिका की जांच कर सकेंगे।