December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हत्या करने के मकसद से सुनियोजित तरीके से की गई दुर्घटना में घायल महिला की मौत।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (10 अप्रैल, 2023)

बीते एक माह पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी देकर अपने दो साथियों मदद से पत्नी को काशीपुर से जसपुर जाते समय रास्ते में स्कॉर्पियो कार की टक्कर लगवाने के बाद घायल हुई महिला की आज उपचार के दौरान मौत हो गई।

दरअसल बीते 5 मार्च को सलविन्दर सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर जसपुर ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री कुलविन्दर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर पतरामपुर आ रही थी कि रास्ते में करीब 2 बजे पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार के चालक ने उसकी पुत्री को जान से मारने की नीयत से पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसे सन्देह है कि उसकी पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है। सलविन्दर सिंह की तहरीर के आधार पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर व चालक के विरुद्ध थाना कुण्डा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी के आदेशानुसार एवं एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में थाना टीम के साथ एसओजी टीम को शामिल कर सीसीटीवी फुटेज देखने, सर्विलांस से घटना की सत्यता का पता लगाने व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा वाहन के द्वारा उपरोक्त घटना कारित करना सही पाये जाने पर उक्त वाहन कार की डिटेल ली। जिससे परत दर परत खुलती चली गई। घटना का मास्टरमाइंड उसका पति जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर थाना जसपुर उसका साथी खेम सिंह निवासी उदयपुर थाना रेहड़ जनपद बिजनौर तथा तीसरा साथी महिपाल सिंह पुत्र ओंकार निवासी लक्ष्मी नगर थाना जसपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बीते 7 मार्च को जेल भेज दिया था। वही घटना में घायल कुलविंदर कौर का उपचार चल रहा था। आज सुबह उपचार के दौरान कुलविंदर कौर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और तहसीलदार जसपुर पूनमचंद पंत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने बताया कि 1 महीने पहले पतरामपुर निवासी कुलविंदर कौर का एक्सीडेंट हुआ था आज कुलविंदर कौर की मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पहले से ही दर्ज मुकदमे की धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा।