December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आग से झोपड़ी में रखा लाखों का सामान जलकर राख, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (06 अप्रैल, 2023)

काशीपुर में आज चैती चौराहा के पास विशाल नगर में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। जब तक आग बुझाई गयी तब तक आग से झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए।

दरअसल काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित विशाल नगर में स्थित झोपड़ीनुमा घरों में शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे घरों में रखा लाखों रुपए का सामान धू-धू कर आग की भेंट चढ़ने लगा। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन काशीपुर से अग्निशमन प्रभारी अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पहुंचकर देखा कि आग ब्रह्मपाल, सुभाष कुमार, जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार की रिहायशी झोपड़ियों में लगी थी। आग को पहले से ही चैती मेले में तैनात फायर यूनिट द्वारा बुझाया जा रहा था। तत्काल फायर यूनिट द्वारा एक होज की एक लाइन बनाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर पानी डालना आरंभ किया। आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन एक और फायर यूनिट को घटनास्थल पर बुलाया गया तथा फायर यूनिटो द्वारा लगातार आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। आग से रिहायशी झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान जैसे बेड चारपाई अलमारी कूलर पंखा रजाई गद्दे पहनने के कपड़े सोने चांदी के जेवर व नकदी जलकर राख हो गयी। आग बुझाने वाली दमकल की टीम में लीडिंग फायरमैन हंसराज, चालक दीपक राठौर, सुमित पवार, फायरमैन अर्जुन सिंह, विनोद कुमार, प्रकाश चंद, अमित भट्ट, दिनेश चंद्र सिंह, नरेश बिष्ट, गोविंद मनराल, महेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, जगदीश प्रसाद और पुष्कर सिंह शामिल रहे।