December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के विकास और चैती मेले की टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर पीसीयू चैयरमेन ने की प्रेस वार्ता, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (01 अप्रैल, 2023)

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के द्वारा आज अपने काशीपुर स्थित कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ चैती मेले के टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा उत्तराखंड के सहकारिता विभाग को कंप्यूटराइज्ड करने पर खुशी जताई।

उत्तराखंड पीसीयू के चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने आज अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने अपने हरिद्वार आगमन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास सहकारिता मंत्री समेत प्रदेश की जनता का ध्यान सहकारिता की तरफ दिलवाया और साथ ही सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहित सहकारिता मंत्री की भी पीठ थपथपाई। उन्होंने दीनदयाल ग्रहणी योजना, महिला समूह और सहकारिता के क्षेत्र में पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण करने के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की क्योंकि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां कि सहकारिता विवाह को पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है। वहीं उन्होंने काशीपुर में सहकारिता का कॉलेज बनाए जाने की मुख्यमंत्री से बात करने की बात की भी कही। पुराने काशीपुर के विकास के लिए बनाई गई महायोजना में कोई विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनके द्वारा इस संबंध में दिए गए पत्र और की गई वार्ता के बाद विसंगतियों में कुछ परिवर्तन दिखाई देंगे। उन्होंने सर्किल रेट को कम किये जाने को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री से बात किए जाने की बात कहते हुए कहा कि इस सम्बंध में मुख्यमंत्री धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए सबको कॉल कर ली थी, जिसके बाद शासन को नई लिस्ट भेज दी है और एक लिस्ट जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के माध्यम से शासन को जानी है। उसके बाद जो भी परिणाम सामने आएगा उसमें बहुत सारे सर्किल रेट कम होंगे ऐसा उनका मानना है।

वही पीसीयू चैयरमैन राम मेहरोत्रा ने वर्तमान में काशीपुर में चल रहे मां बाल सुंदरी देवी परिसर में लगने वाले चैती मेले में लगने वाली दुकानों की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि चैती मेले में दुकानों की नीलामी से प्रशासन को करोड़ो रुपए का राजस्व पिछले दो-तीन वर्षों से प्राप्त हो रहा है लेकिन मेला स्थल के रखरखाव पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया जा रहा। मेले में बारिश के दौरान व्यापारियों का काफी नुकसान होता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चैती मेले के टेंडरिंग व्यवस्था को समाप्त करके अलॉटमेंट व्यवस्था किए जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ही अपने कर्मचारी बैठा करके दुकानदारों को सीधे रेट तय करके उन्हें दुकानदारों को आवंटित करे और कुछ कह दिया अलग-अलग सेक्टर बना दे। प्रशासन इस चैती मेले को राजस्व एकत्र करने की तरफ ना देख कर इसे सुंदर व व्यवस्थित करने की तरफ ध्यान दें और दुकानों की टेंडरिंग व्यवस्था ना करते हुए बल्कि अलॉटमेंट की अपने द्वारा करने की व्यवस्था करें। अगर चैती मेले में दुकानदारों को दुकान एलॉटमेंट करते कम कीमत पर देंगे तो इससे ज्यादा संख्या में दुकानदार ऐसी मेले में पहुंचेंगे और चैती मेले का स्वरूप और भव्य और सुंदर होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी जिलाधिकारी और जरूरत पड़ी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की जाएगी।

उन्होंने काशीपुर में बन रहे फ्लाईओवर के संबंध में बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि फ्लाईओवर की निर्माणादायी कंपनी के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए 105 दिनों के अंदर आरओबी का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। हम लोगों के द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है कि इस को जल्द से जल्द पूरा करवा दिया जाए। उन्हें लगता है कि 105 दिन पूरे होने के बाद महीने भर और इसे पूरा होने में लगेगा।

आगामी निकाय चुनाव में पार्टी की तरफ से अपनी मेयर पद के लिए उत्तर दावेदारी के बाबत उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच में स्थानीय ज्वलंत मुद्दों जैसे जलभराव, सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण का मुद्दा रहेगा। वही काशीपुर के विकास के लिए उनके पास अपना ही विजन है।