महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में 4 सितंबर को होने वाली रैली भाजपा के ताबूत की कील साबित होगी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि पूरे देश की जनता आज महंगाई से त्रस्त है, रोजगार के नाम पर युवाओं को लाठियों का सामना करना पड़ रहा है,अकेले उत्तराखंड का ही उदाहरण पूरे देश के सामने है, जहां पर डबल इंजन की सरकार में रोजगार देने के नाम पर भर्ती घोटाला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सत्ता में बैठे हुए लोग अपने चाहतों को नौकरी देने के नाम पर उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य छलने का काम कर रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की उपस्थिति में उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिभाग कर पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ इंजन वाली भाजपा सरकार की पोल खोलेंगे।







Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
देश के जांबाजों के सम्मान में काशीपुर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखिए वीडियो।
“चमचमाता काशीपुर” के संकल्प को साकार कर रहे हैं दीपक वाली।
श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में व्यास अमित मोहन जी ने किया गोवर्धन लीला, रासलीला और कंस वध का वर्णन।