January 10, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर हुआ सम्मानित, पत्रकारों में खुशी की लहर।

Spread the love

आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर खबर प्रवाह पर अपने विज्ञापन यहां देखिये।
👇👇👇

काशीपुर में बीते को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर को अन्य सामाजिक संगठनों के साथ-साथ नगर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आपको बताते चलें कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस को विशेष रूप से अमृत महोत्सव के रूप में भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। देश के साथ साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए इस मौके पर काशीपुर में भी नगर निगम के प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ नगर निगम कर्मचारियों अधिकारियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। काशीपुर मीडिया सेंटर को यह सम्मान समाचार संकलन व सरकारी अभियानों के प्रचार प्रसार का निर्वहन पूर्णनिष्ठा व लगन के साथ किये जाने के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी व महामंत्री गजेंद्र सिंह यादव की अनुपस्थिति में मीडिया सेंटर की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद मीडिया सेंटर के उपाध्यक्ष भगीरथ शर्मा ने यह सम्मान मंच से नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय से प्राप्त किया। काशीपुर मीडिया सेंटर को मिले इस सम्मान से काशीपुर मीडिया सेंटर से जुड़े काशीपुर के समस्त पत्रकारों में हर्ष की लहर व्याप्त है क्योंकि काशीपुर मीडिया सेंटर के समस्त पदाधिकारी व सदस्य इस सम्मान के हकदार हैं।