May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर की शिक्षाविद सुरुचि सक्सेना को किया गया विदेश में सम्मानित।

काशीपुर की प्रसिद्ध शिक्षाविद सुरुचि सक्सेना को बीते 25 जून को बैंकॉक (थाईलैंड) के बारकेले नामक एक होटल में आयोजित समारोह में एशिया पेसिफिक एजुकेशन सम्मिट और अवार्ड 2022 में भाग लेने पहुंची डॉक्टरेट की मानद उपाधि के साथ-साथ एशिया आईकॉनिक अवार्ड से अलंकृत किया गया। समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाली वह एकमात्र महिला रहीं।

आपको बताते चलें कि श्रीमती सुरुचि सक्सेना शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य करती रही हैं। वर्तमान में सुरुचि सक्सेना इनरव्हील क्लब में डिस्ट्रिक सेक्रेट्री व रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3110 में RYLA CO CHAIR हैं। वह अपने जुझारूपन के चलते बेटी पढ़ाओ, पोलियो उन्मूलन, पॉलीथिन उन्मूलन तथा पर्यावरण सुरक्षा आदि कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य कर रही हैं उनके इन सामाजिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए एशिया पेसिफिक एजुकेशन थाईलैंड के द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। श्रीमती सुरुचि सक्सेना की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक, अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों के साथ-साथ रोड काशीपुर के अनेक गणमान्य लोगों के द्वारा शुभकामनाओ के साथ-साथ उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई।