उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा आज एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की गई। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधक द्वारा काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक की निगरानी में एक ब्लड कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 4 से 5 दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।

इसके दौरान अस्पताल प्रवंधक मुकेश चावला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर गरीब और बेसहारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के मकसद से संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही देश के रक्षक पुलिस के जवानों के लिए पूर्णतः निःशुल्क सुविधा प्रदान करने की सुविधाओं को भी शुरू किया गया है, जिसकी पुलिस के आला अधिकारियों ने जमकर सराहना की। अस्पताल के इन कार्यों की क्षेत्र के लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा की।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।