वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले और हल्द्वानी महानगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें संगठन प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नैनीताल जिले की कमान कर्मठ, जुझारू व ईमानदार युवा पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल को सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले राहुल दरमवाल संगठन में जिला संयोजक के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही धीरज जोशी को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
वहीं महानगर की कार्यकारिणी का गठन करते हुए युवा पत्रकार दीपिका नेगी को हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष और ऋषि कपूर को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी की गठन पर साकेत अग्रवाल , रवि दुर्गापाल , दीपक तिवारी , नवनीत बिष्ट , लक्ष्मण सिंह मेहरा , सुमित जोशी , तरेंद्र बिष्ट , शैलेन्द्र नेगी , आँचल पंत समेत अन्य पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी ।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई का हुआ विस्तार देखिए कौन-कौन पत्रकार हुए शामिल।