May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित।

काशीपुर पुलिस के द्वारा बीते दिनों बंद घर में हुई लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरी में शामिल दिल्ली के एक पुश्तैनी चोर समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी और टांडा पुलिस चौकी इंचार्ज समेत खुलासा करने वाली पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि बीते माह 26 से 28 जुलाई की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा आवास विकास निवासी टीका राम के घर चोरी टी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें चोरों के द्वारा घर के अंदर से ताला तोड़कर लैपटॉप, lcd, मॉनिटर, cctv कैमरे का डीवीआर, बैडशीट चोरी कर ले जाई गयी थी। मकान मालिक के द्वारा चोरी की सूचना तहरीर के माध्यम से 31 जुलाई को दी गई थी। जिसके बाद एसएसपी उधम सिंह नगर और एसपी काशीपुर के आदेश पर सीओ काशीपुर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान पुलिस ने 100 से 150 सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन किया। मुखबिर ही काम आए। रोज मुखबिर की सूचना पर प्रभात कॉलोनी मानपुर रोड से चोरी के माल सहित आशीष और पिंटू पुत्र दीपक निवासी प्रभात कॉलोनी तथा कैलाश उर्फ गोलू पुत्र रामबाबू सैनी निवासी बड़े गुरुद्वारा के सामने पक्का कोट को चोरी की घटना में प्रयोग की गई स्कूटी संख्या uk06 k 6595 यामा zr के साथ-साथ चोरी गया शत-प्रतिशत सामान जिसमें चोरी गया दो लैपटॉप,दो एलसीडी,एक सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर, बैडशीट और घटना में इस्तेमाल स्कूटी किए गए सामान बरामद किया था। आज टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में शंकर राम आर्य, विजेंद्र सिंह चौहान, वीके शर्मा आदि स्थानीय लोगों ने पुलिस ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जी बी जोशी, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई अशोक फर्त्याल, कांस्टेबल मनोहर लाल, जगत सिंह, हेमंत नेगी, भूपेंद्र जीना, जगदीश फर्त्याल, इंदर सिंह शामिल रहे।