काशीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की स्मैक की खेप के साथ 3 तस्करों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। यूपी के फतेहगंज से आई स्मैक का बंटवारा कर रहे तीनो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने अल्ली खां के पास वाले ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 212.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कारोबार में लिप्त एक महिला आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने इस मामले में बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी भी सीज कर दी है। काशीपुर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी ने आज कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती शाम लगभग सात बजे मुखबिर की सूचना पर सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे के नेतृत्व में बांसफोड़ान चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ मोहल्ला अल्लीखां में कब्रिस्तान के पास स्थित ग्राउंड पर छापा मारा। इस दौरान यहां नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मोहम्मद रईस निवासी काली बस्ती मोहल्ला अल्ली खां, साकिब उर्फ भोजपुरिया पुत्र अचछन निवासी काली बस्ती अल्लीखां हाल निवासी प्रतापपुर और रिजवान पुत्र अहमद हुसैन निवासी मंझरा लक्ष्मीपुरपट्टी को दबोच लिया। तीनों आरोपी यूपी के फतेहगंज से भेजी गई स्मैक का बंटवारा कर रहे थे। आरोपियो के कब्जे से पुलिस को 212.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है तथा आरोपियों को जेल भेज दिया। कारोबार में संलिप्त महिला की भूमिका के बारे में कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी ने बताया कि आरोपियो को स्मैक रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प विहार कॉलोनी काशीपुर ने भेजी थी। रेशमा इन दिनों यूपी के फतेहगंज में रह रही है। आरोपी इस स्मैक को ग्राहकों को बेचने के लिए आपस में बांट रहे थे ताकि वह मोटा मुनाफा कमा सकें। पुलिस फरार रेशमा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से नदीम उर्फ बीड़ी का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट के अलावा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। पुलिस टीम में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र गौरव, बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ रविन्द्र सिंह बिष्ट, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ ओमप्रकाश, कांस्टेबल सुनील तोमर, कुशल कन्याल, दिवान बोरा, हरिशंकर कन्याल, प्रेम कन्याल, सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।