April 29, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सरकार ने लिया कोरोना के चलते हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव हेतु लिया यह फैसला।

प्रदेश भर में कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार के द्वारा रात्रि कर्फ़्यू के समय में बदलाव और अप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन के फैसले के बाद अब परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा इंटर की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपनी फेसबुक वॉल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।