May 19, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

तीरथ सरकार की टीम में किस किस ने ली शपथ, शपथ के बाद पहली कैबिनेट बैठक में क्या लिए गए महत्वपूर्ण फैसले देखें ख़बर प्रवाह पर।

उत्तराखंड प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट मंत्रियों और राज्यमंत्रियों ने आज शाम शपथ ले ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदेश नई सरकार में 8 कैबिनेट मंत्री और 3 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली। कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वालों में सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और गणेश जोशी जबकि राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतिस्वरानंद शामिल रहे।

आज शाम राजभवन में राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह में सबसे पहले वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर मंत्रिमंडल में शामिल हुए बंशीधर भगत, तीसरे स्थान पर डॉ.हरक सिंह रावत, चौथे पर बिशन सिंह चुफाल, पांचवें पर यशपाल आर्य, छठे पर अरविंद पांडेय, सातवें पर सुबोध उनियाल और आठवें स्थान पर गणेश जोशी ने शपथ ली। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने संस्कृत में पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने पारंपरिक कुमाऊंनी वेशभूषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में महाराज की नारंगी व पीले रंग की पगड़ी आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार शाम को हुआ। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 11 विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। त्रिवेंद्र सरकार में खाली चल रहे कैबिनेट मंत्रियों के तीन रिक्त पदों को भी इस बार भरा गया है। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को दोबारा जगह मिली है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्य (राज्य मंत्री), परिवहन मंत्री यशपाल आर्य,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को दोबारा पारी खेलने का मौका दिया जाएगा। मंत्रिमंडल में पहली बार कुछ नए नेताओं को भी शामिल किया गया है। इनमें, डिडिहाट से बिशन सिंह चुफाल, कालाढूंगी से बंशीधर भगत, हरिद्वार ग्रामीण से यतीश्वरानंद (राज्य मंत्री) और मसूरी से गणेश जोशी ने भी शपथ ली है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए गठित जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों को स्थगित कर दिया गया है। इन प्राधिकरणों में तत्काल प्रभाव से नक्शा पास कराने पर रोक लगाते हुए, पूर्व की स्थिति बहाल कर दी गई है। त्रिवेंद्र सरकार के समय ही 2017 में नौ नए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों का गठन हुआ था।आज शाम को मंत्रीमंडल गठन के तत्काल बाद बीजापुर गेस्ट हाउस में तीरथ मंत्रीपरिषद की पहली बैठक हुई। जिसमें नवगठित जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों को स्थगित करने के साथ ही, कोरोना लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें वापस लेने पर सहमति बनी।