January 10, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार के शासनकाल में घुटन महसूस कर रही है- मुक्ता सिंह

Spread the love

काशीपुर के स्थानीय भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी ही सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों ने विपक्ष को प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका दे दिया है। जहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा को इस मामले में नसीहत देते दिखाई दिए तो वही प्रेस के माध्यम से काशीपुर नगर निगम की पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह ने बीते दिनों हरभजन सिंह चीमा के द्वारा अपने ही सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय विधायक के साथ साथ प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया है। मुक्ता सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार के शासनकाल में घुटन महसूस कर रही है तो वही उन्होंने यह भी कहा कि काशीपुर क्षेत्र का विकास करने में सरकार के स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं। उनके मुताबिक जब प्रदेश सरकार के द्वारा अपने विधायक की ही नहीं सुनी जा रही है तो इसलिए हम कह सकते हैं कि स्थानीय जनता भाजपा के शासनकाल में घुटन महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि आप जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो यही लोग राजनीतिक रोटियां सेकने में आगे बढ़ रहे हैं। श्रीमती मुक्ता सिंह ने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि जानता स्थानीय परिवर्तन के लिए आगे आए और कांग्रेस के प्रत्याशी को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी से भारी मतों से विजय बनाएं जिससे काशीपुर क्षेत्र का विकास संभव हो सके।