January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नहर निर्माण में स्थानीय वाहन स्वामियों की अनदेखी से नाराज कांग्रेसियो ने सरकार व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

Spread the love

टनकपुर: नहर निर्माण कार्यों में स्थानीय वाहन स्वामियों को प्राथमिकता ना दिए जाने एवं छोटे खनन व्यवसायियों के उत्पीड़न से भड़के टनकपुर के कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री का पुतला फूका कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि एनएचपीसी द्वारा बनाई जा रही नहर निर्माण में स्थानीय वाहन स्वामियों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है साथ ही खनन नीति में छोटे खनन व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कार्यक्रम में अनिल चौधरी पिंकी कांग्रेस नगर अध्यक्ष,गोपाल बिष्ट, अशोक मुरारी, भैरव दत्त जोशी, गजेंद्र पाल, दीपक पांडे, कमल पंत, सूरज बोरा, नीरज मिश्रा, बसंत राय, शहरोज हुसैन, सौरभ गिरी,कादिर अली ,संजय अग्रवाल, शाहवेज अंसारी, इंद्रदेव विश्वकर्मा, आसिफ खान, नवीन पांडे, मोहन सिंह स्वटी,आनंद यादव, आदिल,राहुल कुमार मस्सा, दीपक नाथ, विनोद ओली,मुवश्शिर अली,सिमरान अंसारी, मनीष अरोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे