January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (रामनगर): रागिब खान

रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज के मंगलार क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही करणों का पता चल सकेगा।

सोमवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज के मंगलार क्षेत्र के पास ग्रामीणों को घायल अवस्था में गुलदार का शावक दिखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुँचे वनकर्मियों ने शावक को रेस्क्यू किया।  जिसके बाद उपचार के दौरान शावक की मौत हो गयी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि गुलदार के शावक की किसी वाहन के टकराने से मौत हुई होगी। बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सही वजह का पता चल सकेगा। बताया कि गुलदार के शावक की उम्र तीन से चार माह है।