ख़बर प्रवाह (रामनगर): रागिब खान
रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज के मंगलार क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही करणों का पता चल सकेगा।
सोमवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज के मंगलार क्षेत्र के पास ग्रामीणों को घायल अवस्था में गुलदार का शावक दिखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुँचे वनकर्मियों ने शावक को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उपचार के दौरान शावक की मौत हो गयी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि गुलदार के शावक की किसी वाहन के टकराने से मौत हुई होगी। बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सही वजह का पता चल सकेगा। बताया कि गुलदार के शावक की उम्र तीन से चार माह है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।