May 6, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए कहाँ उड़ाए खाते से साइबर ठग ने हजारों रुपये।


काशीपुर कोतवाली में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने तहरीर के माध्यम से अपने साथ हुई ₹50000 की ठगी की घटना का जिक्र करते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका काशीपुर में एक्सिस बैंक में खाता है। खाते का एक क्रेडिट कार्ड बना हुआ है। प्रदीप कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आपका जितना भी पैसा फिलिपकार्ड पर फंसा हुआ है वह सब आपके खाते में वापस आ जाएगा। साथ ही फोन कर्ता ने ओटीपी पूछा। ओटीपी नहीं बताने पर उसने फिर फोन किया और बोला एनीडेस्क नाम की ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लो और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दो। झांसे में आकर उसने डिटेल भर दी। इसके बाद उसके खाते से तीन बार में 50 हजार सोलह रूपए डेबिट कार्ड से कट गए। पीड़ित ने तहरीर में कहा कि जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो वह गाली गलौज करने लगा। इसके बाद में फोन बंद हो गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उसने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।