January 15, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 15 जनवरी, 2024

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर में बनाई जा रही अवैध मजारों प्रकाशित होने के बाद उधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी करते हुए भुल्लन शाह मजार के खादिम को दो दिन में जवाब देने को कहा है था ,जवाब नहीं देने पर प्राधिकरण ने पुनः नोटिस देते हुए लिखा है कि 15 दिन में स्वयं अवैध निर्माण हटा ले अन्यथा प्रशासन ध्वस्तीकरण की कारवाई करेगा और उसकी वसूली भी की जाएगी।
काशीपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में एक दो नहीं करीब तीस मजारे अवैध रूप से बना दी गई और इनमें से कुछ तो लोगों की निजी जमीन पर कब्जे करने की नियत से भी बनाई गई है। जिसे लेकर कई बार तनाव भी हो चुके है।


जानकार बताते है कि इतने फकीर तो काशीपुर में कभी देखे सुने भी गए जो यहां दफना दिए गए होंगे। हकीकत ये है कि इन मजारों के अंदर कुछ भी नहीं है।उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में धामी सरकार ने 5 सौ से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त किया है और इनमें कोई किसी भी प्रकार का अवशेष नहीं मिला। जानकार बताते है कि इन मजारों में मुस्लिम सजदा नहीं करते बल्कि हिंदू अंधविश्वासी जाते है और ये एक बिजनेस करने का अड्डा है जहाँ मुस्लिम खादिम बैठकर हिंदुओं को झाड़फूंक कर पैसा कमाते है। बहरहाल काशीपुर में अचानक से आलीशान मजारों के बनने के पीछे क्या रहस्य है,कौन इन्हें फंडिंग कर रहा है ? किसकी अनुमति से ये बनाई गई है और इनके पीछे क्या उद्देश्य है ?
अवैध मजारों को लेकर हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों में गहरा आक्रोश भी देखा जा रहा है। उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव भी हो रहे है ,काशीपुर नगर निगम के चुनावों में भी मजार , लैंड जिहाद ,थूक जिहाद का मुद्दा छाया हुआ है।