March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए किस दिन घोषित होगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा परिणाम।

Spread the love

उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्र छात्राओं की बीते 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को सम्पन्न हुईं परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम का सभी परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। अगले महीने की 30 अप्रैल को परीक्षार्थियों के इंतजार खत्म होने वाला है। आपको बताते चलें कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च को खत्म हो चुकी हैं। इसके बाद राज्य में करीब 15 दिनों तक मूल्यांकन का काम चलेगा 10 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक कर ले जाएंगे तथा 30 अप्रैल को परीक्षाफल भी जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से इस बार 3000 से ज्यादा शिक्षक मूल्यांकन का कार्य करेंगे।

You may have missed