May 18, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर मे बड़ी धूमधाम से निकाली गई जन आह्वान यात्रा।

ख़बर प्रवाह (19 जनवरी, 2024)

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के जश्न में जहां पूरा भारत डूबा हुआ है तो वहीं देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूती नहीं है। उत्तराखंड में भी जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। काशीपुर में जहां मंदिरों में आज से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है तो वहीं काशीपुर में एक जन आह्वान यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में सनातनियो ने प्रतिभाग किया।

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से हजारों सनातनियों द्वारा श्री राम जन्म भूमि मन्दिर आयोध्या में भगवान रामलला विगृह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे भव्य जन आहवान यात्रा का आयोजन किया गया। यह जान आह्वान यात्रा श्री रामलीला मैदान से पैदल चलकर चीमा चोराहा, माता मन्दिर रोड, डॉक्टर लाइन, मुंशीराम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार, मुख्य बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से चलकर वापस रामलीला मैदान में पहुँचकर समाप्त हुई l यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत लिया गया। भगवान राम के प्रति आस्था रखने वाले लोगो ने कड़कड़ाती ठण्ड के दौरान यात्रा में भाग लिया जिसमे महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी लोग शामिल रहे। उधर जन आह्वान यात्रा में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने और यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ अनुषा बडोला के साथ समस्त पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा। यात्रा के समय जब दीपक वाली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिया गया संकल्प आगामी 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। देश का प्रत्येक व्यक्ति इस समय राममय होकर राम में डूबा हुआ है। काशीपुर में भी हजारों राम भक्तों ने जान आह्वान यात्रा में प्रतिभाग किया है।