ख़बर प्रवाह (30 अगस्त, 2023)
भाई बहन के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व से एक दिन पूर्व आज समर स्ट्डी हॉल विद्यालय की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाते हुए कोतवाली काशीपुर में विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी गयी। इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा एस.एस.पी. अभय प्रताप सिंह जी को राखी बांधकर उन्हें भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक ‘रक्षाबंधन’ पर्व की शुभकामनाएँ दी। छात्राओं को इस भावना व प्रेम का सम्मान करते हुए पुलिस कर्मियों ने उन्हें उनकी रक्षा का वचन दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। छात्राओं द्वारा किए गए कार्य ने सभी को यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, शशांक कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, राजेंद्र फर्तियाल, नेहा पंत व पूनम अरोरा आदि उपस्थित थे।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
धामी ने रचा नया इतिहास मुख्यमंत्री हो तो ऐसा हो
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल