March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एससी गुड़िया आईएमटी में उत्साहपूर्वक मनाया गया 9वां अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस
‘‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 जून, 2023)

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेन्ट एण्ड लाॅ काॅलेज, काषीपुर के प्रांगण में आज दिनांक 21 जून 2023 को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी, स्टाफ एवं कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक दीपक गुप्ता ने सूर्य नमस्कार से योग का आरम्भ कराया तथा क्रमानुसार गरूड़ आसन, बज्र आसन, चक्रासन, सलभ आसन, भुजंग आसन, धनुरासन, सर्वांगासन, मण्डूक आसन, पश्चिमोत्तासन, कपालभाति व अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया। अन्त में योग का महत्व बताते हुए दीपक गुप्ता ने बताया कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है एवं योग करें और हमेशा निरोग रहें। भारत में कोरोना काल के बाद योग का महत्व अधिक बढ़ गया है। 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने की वजह इस तारीख को सबसे लम्बा दिन होता है जिसे ग्रीष्म संक्राति कहते हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. केवल कुमार, निदेषक प्रषासन पवन कुमार बक्षी, प्राचार्या (यूजी) डाॅ. निमिशा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, कुलदीप षर्मा,घनष्याम, अभय कुमार, आरडी शर्मा, राजहंस श्रीवास्तव, रितेष कण्डारी, गौरव कुमार पाठक, अनीस अहमद, सिमरन सेठी कुकरेजा, पंकज रावत, अंकुष शर्मा, आनन्द सिंह, अर्शी सिद्दीकी, सुगंधा सिंघल, शाहनवाज, अर्पण अरोरा, माधो सिंह, बचन सिंह, राजू, मोनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

You may have missed